Sunday, 7 August 2016

Rainbow Cupcake Recipe | Indian recipe in hindi | रेनबो कप केक.

रेनबो कप केक (Rainbow Cupcake Recipe) एक शानदार सप्तरंगी केक, जिसको देखते ही उसे खाने के लिए मन हो जाता है. हिंदुस्तान स्वद्प्रेमी लोगों का देश है यहाँ पे न सिर्फ मसालेदार बल्कि मिठाई और बेकिंग डिशेस का भी उतना ही महत्व है. तो चलिए आज हम आपको सिखाएंगे के सप्तरंगी केक याने के रेनबो केक अपने घर से ही कैसे बनाए. रेनबो केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री आपके घरो मैं आसानी से उपलब्ध हो जाती है. तो फिर चलिए आज अपने घर पे बनातें है रेनबो कप केक
रेनबो कप (Rainbow Cup cake) केक बनानेके लिए आवश्यक सामग्री
बेकिंग स्पंज ( Baking Sponge ) के लिए
100 ग्राम मैदा ( Gram Flour )
100 ग्राम चीनी पाउडर ( Powdered Sugar )
100 ग्राम बिना नमक का मक्खन ( Unsalted Butter )
1 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर ( Baking Powder )
2 1/2 वेनिला सार ( Vanilla Essence )
25 मिलीलीटर छाछ ( Butter Milk )
चुटकीभर नमक ( Salt )
फेंटी हुई मलाई ( Whipped Cream ) के लिए
150 ग्राम मलाई या मलाई पनीर ( Cream or Cream Cheese )
125-150 ग्राम आइसिंग शुगर ( Icing Sugar )
रंग ( Colour ) : गुलाबी ( Pink ) / हरा ( Green ) / नीला ( Blue )  / नारंगी ( Orange )  /  1 चम्मच प्रत्येक
उपकरण सामग्री: ( Tools & Equipments )
6 कप बेकिंग ट्रे ( Baking Tray )
6 डिस्पोजेबल कप केक माउल्ड ( Disposable Cup Cake Moulds )
पाइपिंग बैग और टिप ( Pining Bag and Tip )
2 बड़े कटोरे ( Bowl )
इलेक्ट्रॉनिक विष्कर ( Electronic Whisker )
4 छोटे कटोरे ( Bowl )

Read Full Recipe

No comments:

Post a Comment