चीज चिल्ली सैंडविच (Quick Cheese Chilli Sandwich) ऑन तवा जिसका नाम सुनतें ही मुंह मैं पानी आ जाता है. चीज चिल्ली सैंडविच ऑन तवा जिसमे आप पातें है लाजवाब और तिखाश से भरपूर मिर्च के साथ सेहत के लिए फायदेमंद चीज का लाजवाब जायका. वैसे तो हिंदुस्तान मैं अलग अलग कई तरह की सैंडविच बनाई जाती है जैसे की चीज सैंडविच, पनीर सैंडविच, एग सैंडविच, चिकन सैंडविच विगेरा.. लेकिन आज हम लोग बात करेंगे चीज चिल्ली सैंडविच ऑन तवा के बारे मैं.
मुख्य सामग्री:
सफेद ब्रेड या मल्टी ग्रेन ब्रेड के 4 स्लाइस ( White Bread or Multi Grain Bread).
100 ग्राम मोजेरेला चीज (Mozzarella Cheese).
1 छोटी तीखी हरी मिर्च के छल्ले बारीक़ कटे हुए (Green Chilli).
100 ग्राम मोजेरेला चीज (Mozzarella Cheese).
1 छोटी तीखी हरी मिर्च के छल्ले बारीक़ कटे हुए (Green Chilli).
No comments:
Post a Comment