चोकलेट के स्वाद से भरपूर एक शानदार केक डिश. चोकलेट कप केक (easy Chocolate Cupcake Recipe) हिंदुस्तान मैं काफी पसंद किया जाता है. आम तौर पे हिंदुस्तान के लोग खाने पिने के बहोत ही शोखीन होतें ही है लेकिन मिठाई और केक खाने वाले लोगो की बात ही कुछ और है. चोकलेट कप केक आपको हिंदुस्तान के किसी भी राज्य या शहर से लेकर गाँव तक आसानी से देखने और खाने के लिए मिल जाता है. हिंदुस्तान मैं चोकलेट कप केक को बच्चो से लेकर बड़ो तक पसंद किया जाता है तो फिर चलिए आज हम अपने घर मैं बनातें है मशहूर चोकलेट कप केक डिश.
चोकलेट कप केक (Easy Chocolate Cupcake) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
100 ग्राम मैदा ( Self Raising Flour or Maida )
110 ग्राम चीनी पाउडर ( Powdered Sugar )
100 ग्राम मक्खन ( Butter )
चुटकीभर नमक ( Salt )
चॉकलेट चिप्स ( Chocolate Chips )
6 छोटे चम्मच कोको पाउडर ( Cocoa Powder )
1 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर ( Baking Powder )
50 ग्राम विपिंग क्रीम पाउडर Whipping Cream Powder )
50 मिलीलीटर दूध ( Milk )
उपकरण ( Equipments )
1 बड़ा चम्मच ( Big Spoon )
मिश्रण के लिए कटोरा ( Mixing Bowl )
नोजल ( Nozzle )
6 ढलवां कप केक ट्रे ( 6 Mould Cupcake Tray )
कुछ डिस्पोजेबल कप ( Disposable Cups )
हैंड मिक्सर ( Hand Mixer )
पाइपिंग बैग ( Piping Bag )
Read Full recipe
No comments:
Post a Comment