Thursday, 4 August 2016

मसाला काजू रेसिपी (Spicy Cashews).

मसाला काजू (Spicy Cashews) हिंदुस्तान की एक मशहूर काजू से बनी साइड डिश या फिर नाश्ता डिश. हिंदुस्तान के काजू पुरे विश्व मैं प्रख्यात है खास के हिंदुस्तान के गोवा और केरला के काजू. आज हम आपको सिखाएंगे हिंदुस्तान के मशहूर मसाला काजू अपने घर पे कैसे बनाये जाये. मसाला काजू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री आपके घरो मैं आसानी से उपलब्ध हो जाती है. और मसाला काजू बनाना भी बहोत ही आसान है और मसाला काजू बनाने मैं बहोत ही कम वक़्त की जरुर होती है. तो फिर चलिए आज अपने घर पे बनातें है मसाला काजू.

काजू मसाला (Spicy Cashews) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
250 ग्राम काजू ( Cashew Nuts ).
3 छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर ( Black Pepper Powder ).
नमक स्वाद अनुसार ( Salt ).

Read Full recipe

No comments:

Post a Comment