मिर्ची का आचार (Chilli Pickle Recipe) भारत का सबसे ज्यादा प्रचलित आचार. हिंदुस्तान जैसे अपने लोगों और अपनी भिन्न भिन्न भाषाओ के लिए प्रख्यात है वैसे ही हिंदुस्तान अपने खाने के लिए भी काफी प्रख्यात है. हिंदुस्तान की और एक खासियत है के हिन्दुस्तानी घरो से बने आचार. हिंदुस्तान मैं काफी अलग अलग चीजो से आचार बनाए जातें है जैसे की आम का आचार, मेथी का आचार विगेरा विगेरा.. लेकिन आज हम आपको सिखाएंगे हिंदुस्तान के मशहूर और मसालेदार मिर्ची का आचार कैसे बनाए.
मिर्ची के आचार (Chilli pickle recipe) के लिए आवश्यक सामग्री:
मुख्य सामग्री:
50 ग्राम विभाजन सरसों ( Split Mustard ).
100 ग्राम मेथी के बीज ( Fenugreek Seeds ).
1 किलो लाल मिर्च ( Red Chillies ).
1 नींबू ( Lemon ).
मसाला सामग्री:
50 ग्राम विभाजन धनिया के बीज ( Split Coriander seeds ).
25 ग्राम चीनी ( Sugar ).
25 ग्राम नमक ( Salt ).
2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर ( Turmeric Powder ).
2 छोटा चम्मच हींग ( Asafoetida ).
2 छोटा चम्मच सौंफ़ ( Fennel Seeds ).
2 छोटा चम्मच जीरा ( Cumin Seeds ).
6 छोटे चम्मच तेल ( Oil ).
कुछ काली मिर्च ( Black Pepper ).
Read Full Recipe
No comments:
Post a Comment