Monday, 5 September 2016

Easy Kadai Paneer | Indian recipe in hindi | कढाई पनीर.

कढ़ाई पनीर (Easy Kadai Paneer) उत्तर भारत की सबसे ज्यादा खाए जाने वाली पनीर की डिश. पनीर पंजाबीओं की मनपसंद डिश है. कढ़ाई पनीर जिसका नाम सुनके ही मुंह मैं पानी आ जाता है, खास के इस पनीर डिश का नाम कढ़ाई पनीर इसी लिए रखा गया है क्यों के इस डिश को ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए इसे कढ़ाई मैं बनाया जाता है. कढ़ाई पनीर को आप रोटी, नान, पराठे या फिर चावल के साथ भी खा सकते है. कढ़ाई पनीर रेसिपी खाने मैं बहोत ही स्वादिष्ट होती है. कढ़ाई पनीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री आपके घर मैं आसानी से उपलब्ध हो जाती है. तो चलिए आज हम बनाते है पंजाबी और उत्तर भारतीय लोगो की सबसे मनपसंद कढ़ाई पनीर रेसिपी.

कढ़ाई पनीर (Easy Kadai Paneer) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
मुख्य सामग्री:
200  ग्राम पनीर क्यूब्स (Paneer cubes).
1 कटी हुई शिमला मिर्च (Capsicum).
1 प्याज (Onion).
1 टमाटर (Tomato).
1 मध्यम साइज बारीक़ कटा हुवा टमाटर (Tomato).
1 मध्यम  साइज बारीक़ कटी हुई प्याज (Onion).
400 ग्राम  कटी हुई प्याज (Onion).
400 ग्राम कटे हुवे टमाटर (Tomato).
मसाला सामग्री:
3 छोटे चम्मच लहसुन का पेस्ट ( Garlic Paste).
3 छोटे चम्मच अदरख का पेस्ट ( Ginger paste).
9 छोटे चम्मच तेल (Oil).
2 छोटे चम्मच किचन किंग मसाला (kitchen king masala).
3 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर (red chilly powder).
1/4  हल्दी पाउडर (Turmeric powder).
1 छोटा चम्मच चीनी (Sugar).
नमक (salt).
सजावट सामग्री:
धनिया (Coriander leaves).

Read Full Recipe 

Palak Paneer ki sabji | Indian recipe in hindi | पालक पनीर.

पालक पनीर (Palak Paneer ki sabji), स्वास्थ्य वर्धक पालक के साथ बनी हुई पनीर की स्वादिष्ट रेसिपी. पालक पनीर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पूरी दुनिया मैं खाये जाने वाली पलक की सबसे बहेतरीन और मशहूर रेसिपी है. हिंदुस्तान मैं पालक पनीर आसानी से किसी भी रेस्टोरेंट या घरों मैं मिल जाती है. पालक पनीर नोर्थ इंडिया की सबसे मशहूर पालक सब्जी है. उत्तर भारत के लोग पालक पनीर डिश को बहोत ही ज्यादा पसंद करते है. पालक पनीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री आपके घर मैं आसानी से उपलब्ध हो जाती है, तो फिर चलिए आज बनाते है पंजाबी स्टाइल मैं मशहूर, पौष्टिक और लाजवाब पालक पनीर रेसिपी.



पालक पनीर (Palak Paneer ki sabji) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
मुख्या सामग्री:
200 ग्राम पनीर के टुकड़े.
500 ग्राम कटी हुई प्याज (onion).
1 मध्यम आकार बारीक़ कटी हुई प्याज (Onion).
1 माध्यम आकर बारीक कटा हुआ टमाटर (Tomato).
500 ग्राम बारीक़ कटा हुआ टमाटर (Tomato).
6 छोटे चम्मच मख्खन (Butter).
9 छोटे चम्मच तेल (Oil).
पानी (Water).
मसाला सामग्री:
आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर (Turmeric powder).
6 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर (Red chillie powder).
3 छोटे चम्मच अदरख और लहसुन का पेस्ट (Garlic Paste).
आधा छोटा चम्मच चीनी (Sugar).
1 छोटा चम्मच किचन किंग मसाला (Kitchen king masala).
नमक स्वाद अनुसार (Salt).
सजावट सामग्री:
ताजा हरी धनिया (Coriander leaves).

Matar Paneer Ki Sabji | Indian recipe in hindi | मटर पनीर.


मटर पनीर (Matar paneer ki sabji), शानदार पनीर के साथ विटामिन से भरपूर मटर से बनी हुई एक बेमिसाल सब्जी रेसिपी. मटर पनीर हिंदुस्तान की सबसे ज्यादा खाये जाने वाली डिशेस मैं से एक डिश है. मटर पनीर बनाने मैं जीतनी आसान है खाने मैं उतनी ही लाजवाब और स्वादिष्ट भी है. मटर पनीर को लोग रोटी, पराठा, नान या फिर राइस के साथ खाना पसंद करते है. मटर पनीर नोर्थ इंडिया की सबसे ज्यादा खाये जाने वाली डिशेस मैं से एक डिश है.  पनीर से बनाई हुई सारी डिशेस काफी स्वादिष्ट होती है. तो चलिए आज बनाते है लाजवाब और स्वादिष्ट मटर पनीर रेसिपी.

मटर पनीर (Matar Paneer Ki Sabji) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
मुख्य सामग्री:
200 gms पनीर के टुकड़े  (Indian Cottage Cheese).
200 gms मटर (Green Peas).
6 छोटे चम्मच तेल (Oil).
400 gms कटी हुई प्याज़  (Onions).
2-3 कटी हुई (Green Chillies).
चीनी (Sugar).
मसाला सामग्री:
4 मध्यम आकार कटे हुवे टमाटर (Tomatoes).
1छोटा चम्मच अदरक और लहसुन का पेस्ट (Garlic & Ginger paste).
1 मध्यम आकर बारीक़ कटी हुई  (onion).
1 मध्यम आकार कटा हुवा टमाटर (tomato).
1 इंच कटा हवा अदरक (ginger).
लाल मिर्च पाउडर Red Chilli Powder.
गर्म मसाला (Kitchen King Masala).
नमक स्वाद के अनुसार (Salt).
सजावट सामग्री:
क्रीम ताजा हरा धनिया

Read Full Recipe 

Aloo Palak Ki Sabji | Indian recipe in hindi | आलू पालक.

आलू पालक (Aloo Palak Ki Sabji) रेसिपी सब्जीयो के राजा माने जाने वाले आलू के साथ स्वास्थ्य वर्धक पालक का अनोखा संगम. आलू पालक की सब्जी खाने मैं जीतनी लाजवाब और बेहतरीन होती है उसे बनाना भी उतना ही आसान होता है, आलू पालक पुरे भारत मैं सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी डिशेस मैं से एक डिश है, आलू पालक हिंदुस्तान के हर एक शहर मैं अपने अलग अलग मसालों और अपने अलग स्वाद के हिसाब से बनाई जाती है. तो फिर चलिए आज बनातें है हिंदुस्तान की स्वाद के साथ स्वास्थ्य वर्धक आलू पालक की सब्जी, जिसे आप रोटी, नान या चावल के साथ खा सकतें है.

आलू पालक (Aloo Palak Ki Sabji) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
मुख्य सामग्री:
3 पालक के गुच्छे.
250 ग्राम उबले और कटे हुवे आलू (70% पक्के हुवे).
6 छोटे चम्मच तेल.
3-5 तीखी हरी मिर्च.
3 मध्यम आकार की अच्छे से कटी हुई प्याज.
3 मध्यम आकार के अच्छे से काटे हुए टमाटर.

Read Full Recipe 

Macroni Pasta | Indian Recipes in hindi | मैक्रोनी मसाला

मैक्रोनी मसाला (Macroni Pasta) पनीर के साथ पास्ता का एक अदभुत संगम. मैक्रोनी पनीर के साथ पास्ता से बनी हुई काफी स्वादिष्ट और दिलचस्प डिश है. इसे न सिर्फ हिंदुस्तान मैं बल्कि पूरी दुनिया मैं आपको किसी भी बड़े शहर के होटल या रेस्टोरेंट मैं खाने के लिए आसानी से मिल जायेगा. और हिंदुस्तान मैं तो मैक्रोनी मसाला इतना प्रचलित है के किसी भी मेगा सिटी के गली मैं मिलने वाले खाने मैं भी आपको यह आसानी से खाने के लिए मिल जायेगा. मैक्रोनी मसाला को हिंदुस्तान की जनता बहोत ही स्वाद और खास प्रसंगों पर खाना पसंद कराती है. तो फिर चलिए आज हम लोग पकातें है मैक्रोनी मसाला.

मैक्रोनी मसाला (Macroni Pasta) बनाने लिए आवश्यक सामग्री:
मुख्य सामग्री:
150 ग्राम मैक्रोनी पास्ता ( Macroni Pasta ).
50 ग्राम कद्दूकश पनीर ( Grated Paneer ).
100 ग्राम टमाटर प्यूरी ( Tomato Puiri ).
3 छोटे चम्मच जैतून का तेल ( Olive Oil ).
मसाला सामग्री:
1 मध्यम आकार बारीक कटी हुई प्याज ( Onion ).
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर ( Red Chili Powder ).
1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला ( Garam Masala ).
1 छोटा चम्मच चीनी ( Sugar ).
नमक स्वाद अनुसार ( Salt ).

Read Full Recipe 

Poha Dhokla | Indian Recipes in hindi | पोहा ढोकला

पोहा ढोकला (Poha Dhokla) गुजरात के एक शानदार ब्रेक फ़ास्ट और नाश्ता डिश. पोहा ढोकला गुजरात एक बहोत ही प्रचलित नाश्ता डिश है. जिसे गुजरात के लोग बड़े सोख से चटनी या फिर सोस के साथ खाना पसंद करतें है. पोहा ढोकला आपको गुजरात के किसी भी बड़े शहर या फिर गाँव मैं खाने के लिए मिल जाती है. पोहा ढोकला का अपना ही एक अलग स्वाद होता है. पोहा ढोकला दिखने मैं जीतनी आकर्षित होती है इसका स्वाद उतना ही लाजवाब होता है. तो फिर चलिए आज हम अपने घर से बनातें है शानदार पोहा ढोकला.

पोहा ढोकला (Poha Dhokla) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
200 ग्राम चपटा चावल या पोहा (pressurised rice of poha)
2 गिलास छाछ (Scurd milk)
1 चम्मच हल्दी पाउडर (Turmeric powder).
नमक स्वाद अनुसार (Salt).
तड़का के लिए आपको सॉस की आवश्यकता होगी ।
4 चम्मच तेल. (Oil)
1 चम्मच सरसों के बीज ।
10 करी पत्ते.
4 चम्मच चीनी (Sugar)
मिर्च के छल्ले 2 मिर्च के (chopped chilli)
एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोडा हुआ ( water with lime liquid)
हरा धनिया (coriander leaves)
टमाटर की चटनी (Tomato chutney)

Gobi Pyaz Salad | Indian Recipes in Hindi | प्याज और गोभी का सलाद

गोभी और प्याज का सलाद (gobi pyaz salad) हिंदुस्तान की एक बहोत ही मशहूर सलाद की डिश है. वैसे तो हिंदुस्तान मैं कई तरह के सलाद पकाए और खाए जातें है लेकिन प्याज और गोभी का सलाद की बात ही कुछ अलग है. हिंदुस्तान मैं लजीज पकवानों के साथ सलाद को भी उतनी ही उमदा तरीको से बनाई जाती है. यहाँ पे सलाद को कई अलग अलग तरीको से सजाया जाता है. तो फिर चलिए आज हम अपने घरों पे बनाते है हिंदुस्तान की मशहूर प्याज और गोभी का सलाद.

प्याज और गोभी का सलाद बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
500 ग्राम गोभी ( Cabbage ).
2-3 टमाटर ( Tomatoes ).
1 प्याज ( Onion ).
1/2 नींबू ( Lemon ).
1 छोटा चम्मच धनिया और जीरा पाउडर ( Coriander & Cumin Seeds Powder ).
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर ( Red Chili Powder ).
नमक स्वाद अनुसार ( Salt ).
कुछ बारीक़ कटा हरा धनिया ( Coriander Leaves ).

Matar Pulao Recipe in Hindi | मटर पुलाव

मटर पुलाव (Matar Pulao) एक बोहत ही स्वादिष्ट, आसन और झटपट बनने वाली राइस दिश (Rice Dish) है, यह स्वादिष्ट होने के साथ साथ बोहत ही पोषणीय और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है. मटर को मुख्य सामग्री की तरह उपयोग करके काफी रेसिपीज बनाई और खाई जाती है सर्व भारत और विदेशों में. इस आसन मटर पुलाव की रेसिपी (Easy Matar Pulao Recipe) को बनाने में बोहत ही कम समय की आवश्यकता होती है जो की बोहत ही अच्छी बात है. यह रेसिपी मराठी व्यंजन (Marathi Cuisine) के अंतर्गत आती है और पुरे महाराष्ट्र में लोग इसे आमतौर से अपने घर पर बनाते है.

Read Full Recipe 

Veggie Fingers Recipe in Hindi | वेजी फिंगर्स


वेजी फिंगर्स रेसिपी (Veggie Fingers Recipe) छोटे बच्चों की एक बोहत ही पसंदीदा और मनमोहक फ़ास्ट फ़ूड रेसिपी (Fast Food Recipe) है. यह वेजिटेबल फिंगर्स को बनाना बोहत ही सरल और आसान (Easy to Make) होता है साथ ही साथ इस लाजवाब स्नैक फ़ूड डिश को बनाने के लिए बोहत ही कम समय की आवश्यकता होती है. यह वेज फिंगर्स हिंदुस्तान के स्ट्रीट फ़ूड डिशेस मैं एक ख़ास और अहम् स्थान है. वैसे तो हिंदुस्तान मैं कई अलग अलग तरह के स्ट्रीट फ़ूड डिशेस बनाई और खाये जातें है लेकिन आज हम लोग बात करेंगे वेजी फिंगर्स के बारे मैं.

वेजी फिंगर्स के लिए आवश्यक सामग्री:

मुख्य सामग्री:
3 उबले और मैश किए हुए आलू (Potatoes).
आधा कप कद्दूकश गाजर (Carrots).
¼ कप कटी हुई मेथी (Fenugreek).
3-4 कटी हुई फलियां (Beans).
2 बड़े चम्मच मकई का आटा (Corn Flour).

Aam ki Jalebi Recipe in Hindi | आम की जलेबी

आम की जलेबी (Aam ki Jalebi) यह नाम सुनकर आप थोडा सोच में पड़ गए होंगे, लेकिन ज्यादा मत सोचिये यह रेसिपी हमारे फूडों टीवी नेटवर्क (Foodon TV Network) की एक प्रतिभाशाली और कलात्मक शेफ, द्वारा बनाई गई नई मिठाई की रेसिपी (Sweet Recipe) है. यह जलेबी दूसरी आम जलेबी से बोहत हटकर और बोहत अलग हे स्वाद में भी और देखने में भी. इस भारतीय मिठाई की दिश (Indian Dessert Dish) को बनाना बोहत ही सरल और आसान होता है साथ ही साथ बोहत ही कम समय में बन जाती है.

आम की जलेबी के लिए आवश्यक सामग्री:

मुख्य सामग्री:
1 अलफांसो आम पका हुआ (Alphonso Mango).
250 ग्राम चीनी (Sugar).
200 ग्राम मैदा (Maida).
मसाला सामग्री:
250 मिलीलीटर पानी (Water).
दूध (Milk).
100 ग्राम दही (Curd).
500 ग्राम घी (Ghee).

Methamba Achar Recipe in Hindi | मेथाम्बा अचार

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए है एक भारतीय पारंपरिक और प्रमाणिक अचार की रेसिपी (Indian Pickle Recipe), इस स्वादिष्ट और लज़ीज़ अचार की रेसिपी को मेथाम्बा (Methamba Achar) के नाम से जाना जाता है, यह स्वाद में थोड़ी खट्टी और थोड़ी मीठी और बोहत ही ज़ायकेदार होती है, मेथाम्बा अचार को बनाना बोहत ही आसन और सरल (Easy to Make) होता है साथ ही साथ यह बोहत ही कम समय में बन भी जाता है, इस आसन भारतीय अचार की रेसिपी भारतीय लोग गर्मियों के मोसम में आमतौर से बनाते है क्यूंकि तब आम आसानी से मिल जाते है.

मेथाम्बा अचार रेसिपी (Metham Achar) के लिए आवश्यक सामग्री:

मुख्य सामग्री:
आधा कप कटा हुआ कच्चा आम (Raw Mango).
¼ कप कटा हुआ गुड़ (Jaggery).

Pineapple Sandwich Recipe in Hindi | पाइनएप्पल सैंडविच

पाइनएप्पल सैंडविच रेसिपी (Pineapple Sandwich Recipe) एक बोहत ही स्वादिष्ट और ज़ायकेदार मीठे सैंडविच की डिश है, यह सैंडविच की रेसिपी सफ़ेद ब्रेड, पाइनएप्पल केंड स्लाइसेस आदि सामग्री से बनाया जाता है, यह फ़ास्ट फ़ूड रेसिपी (Fast Food Recipe) बनाने में बोहत ही सरल और आसन होता है, इस आसन पाइनएप्पल सैंडविच की खास बात यह है की आपको इसके लिए रोस्टिंग या ग्रिल्लिंग की आवश्यकता नहीं होती, यह भारतीय सैंडविच को बिना आग के (Coking Without Fire Recipe) बनाया जाता है. आप इस स्वादिष्ट और मन लुभाने वाले स्वीट सैंडविच को केवल 5 मिनट में बना सकते है.

पाइनएप्पल सैंडविच के लिए आवश्यक सामग्री:

मुख्य सामग्री:
6 व्हाइट ब्रेड स्लाइस (White Bread Slices).
3 केंड पाइनएप्पल स्लाइसेस (Canned Pineapple Slices).
मसाला सामग्री:
3 छोटा चम्मच मक्खन (Butter)
3 चम्मच पाइनएप्पल क्रश (Pineapple Crush).
3 चुटकीभर काला नमक (Black Salt).

Rawa Upma Recipe in Hindi | रवा उपमा


दोस्तों आज हम आपके लिए लाए एक बोहत ही पोषणीय और स्वास्थ्यवर्धक स्नैक रेसिपी (Snack Recipe), जिसे रवा उपमा (Rawa Upma Recipe) के नाम से जाना जाता है, यह खाने में बोहत ही स्वादिष्ट, शानदार और लज़ीज़ होती है, वेजिटेबल उपमा बनाने में बोहत ही आसन और सरल होता है, आप यह स्नैक फ़ूड डिश को 30 मिनट (Under 30 minutes) से भी कम समय में बना सकते है, इस आसन रवा उपमा (Easy Rawa Upma) को आप अपनी पसंद की चटनी या अचार के साथ खा सकते है.

रवा उपमा रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री:

मुख्य सामग्री:
1 कप सूजी (Semolina).
1 कटी हुई प्याज (Onion).
1 मध्यम आकार कटा गाजर (Carrot).
¼ कप ताजी मटर (Peas).
1 छोटा टमाटर (वैकल्पिक) (Tomato Optional).
4-5 बीन्स (Beans).

Vegetarian Mayo Toast Recipe in Hindi | वेजीटेरियन मेयो टोस्ट


दोस्तों आज फिर हम लाए है आपके लिए एक बोहत ही अनोखी, स्वादिष्ट और अनन्य टोस्ट की रेसिपी, इस रेसिपी को वेजीटेरियन मेयो टोस्ट (Vegetarian Mayo Toast) के नाम से जाना जाता है, यह बनाने में बोहत ही सरल और आसन (Easy to Make) होता और साथ ही साथ झटपट बन भी जाता है. इस वेजी टोस्ट को आप सुबह नाश्ते के लिए बना सकते है और गरमा गरम चाय के साथ खा सकते है. भारत में लोग इस फ़ास्ट फ़ूड रेसिपी (Fast Food Recipe) को शाम के समय भी खाना पसंद करते है.

वेजीटेरियन मेयो टोस्ट रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री:

8 सफ़ेद ब्रेड के स्लाइसेस (White Bread Slices).
3 बड़े चम्मच मक्खन (Butter).

Mix Veg Bhajiya Recipe in Hindi | मिक्स वेज भजिया

मिक्स वेज भजिया (Mix Veg Bhajiya), भारत की एक बोहत ही लोकप्रिय और प्रचलित फ़ास्ट फ़ूड रेसिपी (Fast Food Recipe) है, जो हर कोई खाना पसंद करता है चाहे छोटे बच्चे हो या बड़े या बूढ़े. यह भारतीय भजिये की रेसिपी को बनाना बोहत ही आसान (Easy to Make) होता है साथ ही साथ यह झटपट तैयार भी हो जाते है. इस वेजिटेबल भजिये को विभिन्न तरह से सब्जियों और एक खास तरह के आटे से बनाया जाता है. वह खास तरह के आटे की आप चिंता न करे हमने उस आटे की विधि भी इसी में लिखी है.

आटे के लिए सामग्री:

250 ग्राम ज्वार (Sorghum).
250 ग्राम रागी (Finger Millet).
250 ग्राम चावल (Rice).
125 ग्राम गेहूं (Wheat).
125 ग्राम बाजरा (Pearl Millet).
125 ग्राम चने की दाल (Split Bengal Gram).
125 ग्राम हरी मूंग बीन्स (Green Moong Beans).
125 ग्राम साबुत मसूर (Split Red Lentil).
125 ग्राम मटकी (Moth Beans).
125 ग्राम सोयाबीन (Soybean).
6 बड़े चम्मच धनिया बीज (Coriander Seeds).
2-3 बड़े चम्मच जीरा (Cumin Seeds).

Soya Chunks Manchurian Recipe in Hindi | सोया चंक्स मंचूरियन

दोस्तों आज हम लाए है आप लोगों के लिए एक बोहत ही लोकप्रिय और प्रचलित फ़ास्ट फ़ूड रेसिपी (Fast Food Recipe). इस रेसिपी का नाम है सोया चंक्स मंचूरियन (Soya Chunks Manchurian), यह एक इंडो चायनिस फ़ास्ट फ़ूड डिश है, खाने में यह बोहत ही लज़ीज़ और स्वादिष्ट होती है, यह बनाने में बोहत ही सरल और आसान होती (Easy and Quick) है साथ ही साथ बस कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाती है. यह झटपट सोया चंक्स मंचूरियन को खासकर छोटे बच्चे खाना बोहत ही ज्यादा पसंद करते है.

मुख्य सामग्री:
1 बाउल सोया वडी (भिगोए और उबाले हुए) (Soya Chunks).
½ कप कद्दुकश गाजर (Carrot).
1 कप कटी वसंत प्याज (Spring Onions).
1 टुकड़ा शिमला मिर्च (Capsicum).
¼ कप बेसन (Gram Flour).
मुख्य सामग्री:
1 बाउल सोया वडी (भिगोए और उबाले हुए) (Soya Chunks).
½ कप कद्दुकश गाजर (Carrot).
1 कप कटी वसंत प्याज (Spring Onions).
1 टुकड़ा शिमला मिर्च (Capsicum).
¼ कप बेसन (Gram Flour).

Simple Black Forest Cake Recipe in Hindi | सिंपल ब्लैक फोरेस्ट केक

दोस्तों आपको यह जानके खुशी होगी की अबसे आप यहाँ एक और अनोखी मिठाई  रेसिपीज (Dessert Recipe) पाएँगे और वह है केक. अबसे हर हफ्ते हम आपको एक नई केक की रेसिपी (Cake Recipe) बनाना सिखाएँगे, और सभी रेसिपीस बोहत ही आसान और सिंपल तरीके के साथ. आज हम लाए है सिंपल ब्लैक फोरेस्ट केक (Simple Black Forest Cake) की रेसिपी, यह केक विश्व के हर देशों में बोहत ही लोकप्रिय और प्रचलित है. लोग बोहत ही चाव से यह आसन ब्लैक फारेस्ट केक को खाते है खासकर छोटे बच्चे इसे बोहत पसंद करते है.

सिंपल ब्लैक फोरेस्ट केक रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री:

मुख्य सामग्री:
80 ग्राम मैदा (Plain Flour).
350 ग्राम फेटी हुई मलाई (Whipped Cream).
130 ग्राम गाढ़ा दूध (Condensed Milk).
50 ग्राम मक्खन (Margarine / Butter).